[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गांव रूण में इंदिरा रसोई योजना का हुआ शुभारंभ

रूण फखरुद्दीन खोखर

शुभारंभ पर अधिकारियों ने चखा भोजन का स्वाद

रूण-राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ गांव रूण में रविवार को शुभ मुहूर्त में किया गया। ग्राम सचिव अधिकारी राजेंद्र मिर्धा ने बताया रविवार को बस स्टेशन पर स्थित पुराने पंचायत भवन में ग्रामीणो व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मूंडवा पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुशील कुमार भाकल व ग्राम पंचायत रूण प्रभारी रामेश्वर गोलिया ने संयुक्त रूप से फिता काटकर योजना का शुभारंभ किया।

गांव रूण में सरकार द्वारा रसोई योजना खोलने पर ग्रामीणों में भी गजब का उत्साह देखा गया। इस मौके पर विकास अधिकारी भाकल ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना में कोई भेदभाव नहीं है, सभी समाज के लोग स्वादिष्ट गुणवत्तापूर्वक और सम्मान के साथ भोजन सिर्फ आठ रुपए में यहां पर कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा शहरों के बाद गांवों में यह सुविधा शुरू की है, इसका गरीब व जरूरतमंद परिवारों को लाभ उठाना चाहिए।

इसी प्रकार ग्राम सचिव अधिकारी राजेंद्र मिर्धा ने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना काल में कोई भुखा ना सोए इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री गहलोत ने निशुल्क व्यवस्था पहले शहरों में शुरू की और अब 5000 से ज्यादा आबादी वाले गांवो में भी यह योजना शुरू की गई है, जिसका फायदा जरूरतमंद परिवारों को होगा । हमें इस योजना का लाभ उठाकर इस रसोई योजना को कामयाब बनाना है।

शुभारंभ के मौके पर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और मीडिया कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ भोजन को चखा और सराहा। इस मौके पर पंचायत प्रसार अधिकारी हनुमान राम चांगल, कनिष्ठ सहायक दिनेश, संचालक रेखा सेन,उप सरपंच प्रतिनिधि सलमान,वार्ड पंच गणपत शर्मा, ओमप्रकाश बंजारा, हनुमानराम डूकिया , पूर्व वार्ड पंच लाखाराम डूकिया, फखरुद्दीन खोखर, सैयद दीन मोहम्मद, कमला देवी गोलिया, रतनलाल सेन, ताराचंद टेलर, पन्नालाल सेवक, संपत मेघवाल, कालूराम प्रजापत, दलाराम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]