एनडब्लूआरईयु मंडलाध्यक्ष अहलावत की चुनावी चर्चा, ‘यूनियन, कर्मचारी हितों के लिए सदा तत्पर:अहलावत
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
द रेलवे एम्पलाइज को- ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड संचालक मंडल के चुनाव 18 सितंबर को होने है । इन चुनाव को लेकर रेलवे कर्मचारी संगठनों ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर जीताने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
फुलेरा संचालक पद को लेकर रविवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन जयपुर मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत फुलेरा पहुंचे जहां एम्पलाई यूनियन कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष अहलावत का माला पहना भव्य स्वागत कर नारे लगाते हुए यूनियन ऑफिस पहुंचे जहां बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चुनावी चर्चा करते हुए मंडलअध्यक्षअहलावत
ने उपस्थित एम्पलाइज यूनियन सदस्यों व रेल कर्मचारियों को एकजुट होकर रहने का तथा 18 तारीख को होने वाले रेलवे कोऑपरेटिव एंप्लाइज बैंक चुनाव में हमारे साथी यूनियन के हमीर सिंह को भारी बहूमत से जीतने का आह्वान किया उन्होंने उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नॉर्थवेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन रेल कर्मचारियों के लिए कार्य करती है तथा सदैव रेल कर्मचारी हितों के लिए तत्पर है,
उन्होंने सभी को टीम वर्क करने का आह्वान किया, मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत में सभी यूनियन सदस्यों और रेल कर्मचारी को कहा कि यह चुनाव यूनियन के जोनल सहायक महामंत्री नरेंद्र सिंह चाहर के नेतृत्व में होगा, वहीं उन्होंने कहा की सभी कर्मचारी सदस्य अपने आप को चुनाव मैदान में समझकर चुनाव जीताने में पूर्ण सहयोग करें एवं अपना मत यूनियन के पक्ष में ही करें ।
इस मौके पर यूनियन प्रत्याशी हमीर सिंह, जेसी बैंक डायरेक्टर एवं मंडल कोषाध्यक्ष राकेश यादव, जोनल सहा. महामंत्री नरेंद्र सिंह चाहर, यूनियन के एसके माथुर, खगेश शर्मा,भव्यओबेरॉय, सुवालाल, प्रदीप कुमार, बालू राम, महिपाल कुड़ी, शंकरलाल जाट, रूप सिंह यादव, विक्रमयादव, कृष्ण गोपाल मीणा, बाबूलाल मीणा, संजय चौधरी, गणेश सहित दर्जनों रेल कर्मचारी उपस्थित थे।