फुलेरा (दामोदर कुमावत)
यूथ फेडरेशन और सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के तत्वाधान मे शिक्षक दिवस पर शिक्षको को सोशल एक्सीलेंस अवार्ड और विधार्थियो को स्टूडेंट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया!
समारोह के मुख्य अतिथि पदमश्री, तिलक गीताई जबकि अध्यक्षता यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ और मुख्य वक्ता कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की सिल्वर पदक विजेता
यूथ फेडरेशन राष्ट्रीय संयोजिका हेमलता शर्माथी,वहीं विशिष्टअतिथि राजस्थान विश्वविधालय के पूर्वमहासचिव नरसीकिराड पोलो खिलाडी निहारिका सिंह व नेहा थी!इस मौके पर मुख्य अतिथि ने युवाओ को संघर्ष करने पर जोर दिया और समय का महत्व समझाया!
साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राठौड़ को उनके समाज कार्यो के लिए भारतीय ध्वज के मोमेंटो से सोशल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया एवं मुख्य वक्ता हेमलता शर्मा ने युवाओ को खेल और समय प्रबंध पर जोर दिया और उन्होंने अपने कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता के सफर के बारे मे बताया!
विशिष्ट अतिथी निहारिका सिंह ने पोलो और घुड़सवारी के बारे में जानकारी दी , राजस्थान विश्वविद्यालय पूर्व महासचिव नरसी किराड ने छात्रों को हमेशा प्रगति पथ पर कार्य करने पर बल दिया!
प्राचर्या फरीदा हसानी को भी सम्मानित किया गया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया! कॉलेज की रुचि दवे ने अवार्ड कार्य क्रम का संचालन किया! केशव सर पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।