ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

संतो के सानिध्य में 11 दिवसीय गणेश महोत्सव के रंगीन पोस्टर का विमोचन




मीरा नगरी मेड़ता में 19 से 28 सितंबर तक आयोजित 11 दिवसीय गणेश महोत्सव के रंगीन पोस्टर का विमोचन
किशन दास जी की छतरी के महंत हरि नारायण महाराज व
शनिधाम सतलावास महंत योगी अशोक नाथ रामधाम देवल मेड़ता संत रमनराम महाराज के सानिध्य में चौमूका महादेव मंदिर में किया गया ।

इस मौके पर गणेश महोत्सव के अध्यक्ष छोटू लाल गहलोत संरक्षक पुखराज टाक धर्मीचंद सोनी सीपी बिड़ला विरेन्द्र वर्मा पूर्व विधायक सुखाराम नेतड़िया
भाजपा अभिनेत्री स्टेफी चौहान ताराचंद कच्छावा मदनलाल बालोटिया श्रीमती सरिता टाक छोटीदेवी गहलोत मच्छराज सिखवाल विजयराज साँखला सत्यनारायण सिखवाल मुक्तिलाल नागौरा ओमप्रकाश मेहरिया गणपतसिंह पडियार पवन आचार्य रामवल्लभ राठी रामकुमार जागिड़ राजीव पुरोहित भजनदास गहलोत पवन सोनी भवरलाल जादम कैलाश दायमा गोविंद सोनी प्रकाश पुनिया विनोद सोलीवाल कन्हैयालाल सोनी श्याम वैष्णव गंगाराम भाटी श्याम साँखला सुमेर गहलोत रामावतार सोनी दयानंद दाधीच भारत भोजक रामकिशोर साँखला सुरेश पँवार रामकिशोर गहलोत. सुनिल सागर मानसिंह मुकेश टाक विष्णु भाटी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अध्यक्ष छोटू लाल गहलोत ने बताया कि 11 दिवसीय महोत्सव में 19 सितंबर को गणेश जी शोभायात्रा पदम कुम्हारो के मोहल्ले से चौमुखा महादेव मंदिर तक बाद मूर्ति की स्थापना विधीविधान से 19 सितंबर को रात्रि में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय की छात्राओं द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति 20 सितंबर को चिराग एंड ग्रुप दिल्ली सुन्दर नृत्य वाटिका 21 सितंबर को सोनू आकांक्षा महाकाल एंड पार्टी दिल्ली द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति 22 सितंबर को जुगलकिशोर पडियार एंड पार्टी जोधपुर द्धारा भजन संध्या एवं नृत्य कला की प्रस्तुति 23 सितंबर को गुलाब सायर प्रेम शिक्षण संस्थान की बालिकाओं द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति 24 सितंबर को मरूधर एज्युकेशन ग्रुप एंड मरूधर डिफेंस स्कूल द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति 25 सितंबर को गोरी मिश्रा एंड टीम नैनीताल द्धारा सुप्रसिद्ध हास्य कवि सम्मेलन की प्रस्तुति 26 सितंबर को राजस्थान गौरबंद ग्रुप कोटा द्धारा गौरबंद नृत्य की प्रस्तुति 27 सितंबर को जवाहर मलकान डांस ग्रुप मुंबई द्धारा इंडियन टेलेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति 28 सितम्बर को चौमुखा महादेव मंदिर से प्रातः11 बजे गणेश की विराट शौभायात्रा निकलेगी। शहर भ्रमण के बाद शाम साढे सात बजे विष्णु सागर में गणेश जी का विसर्जन होगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer