कार्यालय उद्घाटन व सभा में हजारों लोग पहुंचकर किया सफल आयोजन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) पूर्व सांसद, राज्य सरकार के पूर्व केबिना मंत्री एवं क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र से चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके,तथा देशही नहीं विदेश मैं भी चिकित्सा जगत की जानी-मानी हस्ती स्वर्गीय डॉक्टर हरि सिंह की पुण्य तिथि पर उनके सुपुत्र जन सेवक विद्याधर सिंह चौधरी ने सोमवार को किशनगढ़ रेनवाल स्थित राजकीय चिकित्सालय पर नवनिर्मित सभी सुविधाओं से सुशोभित वातानुकूलित वार्ड का लोकार्पण एवं कार्यालय का शुभारंभ कार्यक्रम एवं आम सभा का आयोजन दोपहर 12:15 बजे रखा गया।
इस भव्य कार्यक्रम मे फुलेरा सांभर, नरेना व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की तादाद में युवा महिलाओं और पुरुषों ने शिरकत की वही देखा गया कि हजारों की तादाद में चौपाहीयां वाहनों का भी रेला लगा हुआ था। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कांग्रेस से जुड़े लोगो ने जिनमें जन प्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं महिला पुरुषों युवाओं ने शिरकत कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
गौरतलाप है कि इस कार्यक्रम से पहले ऐसी ऐतिहासिक रैली जनसभा पूर्व में नहीं हुई लगता था जन सैलाब जबरदस्त उमड पाड़ा। इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेस के जन प्रति निधियों एवं नेताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि चुनावी समय में आयोजित इस कार्यक्रम में सीधा- सीधा स्पष्ट हो गया की क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा के लोगों का झुकाव अब किस और है कांग्रेस के लिए अब प्रत्याशी ढूंढने की आवश्यकता नहीं है।
इस सभा में जन प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय लोगों की मांग भी आने वाले समय के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जनसेवक विद्याधर सिंह नंबर वन पर रखा है।