ऑपरेशन मिलाप के तहत पुलिस थाना फुलेरा की कार्यवाही

नाबालिक गुमशुदा को मात्र 24 घंटे के अंदर किया दस्तयाब।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) स्थानीय पुलिस ने आंपरेशन मिलाप के तहत कार्रवाई करते हुए एक गुमशुदा नाबालिग को मात्र 24घन्टे मे दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द करने में सफलता हासिल की है ।

वहीं तीनअन्य गुमशुदाओं को उनके परिजनों से मिल; वाया,थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुमशुदा ओं,को घर से निकले बालक बालिका,महिलाओं को तलाश कर उनके परिवारजन से मिलवाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा ऑपरेशन मिलाप नाम से अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत महा निरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज उमेश चंद्र दत्त एवं जयपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉराजीव पचार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ हरिशंकर सोमानी मुख्यालय जयपुर ने त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा को दस्तयाब करने के आदेश जारी किए , जिसकी पालन में वृता अधिकारी सांभर लेक सुश्री लक्ष्मी सुधार के सुपरविजन व फुलेरा थाना उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा संवेदनशील रुख अपनाते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक गुमशुदा को 24 घंटे में दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरण:
10 सितम्बर को इलाका थाना फुलेरा निवासी परिवादी ने दर्ज करवाया कि मेरी नाबालिक पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है जिसकी हमने आसपास व हमारी रिश्ते दारों में काफी तलाश किया परंतु नहीं मिली, जिस पर बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मामलादर्ज कर गठित टीम ने आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से मात्र 24 घंटे से कम समय मे गुमशुदा को तलाश कर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
इसी प्रकार अन्य थानों में दर्द गुमशुदगी व अन्य गुमशुदा कुल तीन जनों को उनके परिजनों से मिलाने का नेक कार्य भी किया । वही एक मामले मे पुलिस थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण में दर्ज एम पीआर नंबर 27 /2023 में गुमशुदा कुमारी अनिता को कस्बा फुलेरा से डिटेन कर उनके परिजनों को सूचना कर,पुलिस थाना रेनवाल को सुपुर्द किया गया।
दूसरे मामले मे 8 सितम्बर को दोसा निवासी शुभम व 7 सितम्बर को फतेहाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश निवासी नाबालिग को उसके वारिशन को सुपुर्द कर फुलेरा पुलिस ने कार्य किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer