मेड़ता सिटी (निस.) शहर के श्री श्रीयादे प्रजापति छात्रावास प्रांगण में पिछले 11 दिनों से चल रहे भंडारे का समापन सोमवार को समारोह पूर्वक हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में साथ सातलावास शनि धाम के संत अशोक नाथ महाराज, रियाँ बड़ी के संत हरीश गिरी महाराज एवं जूना अखाड़ा के बोलताराम महाराज के सानिध्य में सानिध्य तथा प्रजापति समाज छात्रावास अध्यक्ष पुनाराम पोटर, बाबूलाल प्रजापति झिंटिया, दौलत सिंह राठौड़ कालेसरा, उगमाराम सातलावास, प्रजापति श्रीयादे मंदिर मेड़ता अध्यक्ष गणपत लाल मंगरोला आदि अतिथि थे। इस मौके पर भंडारे में स्वेच्छा से सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
इस वही भंडारे में लाइट, पानी, बिजली तथा हलवाई में टेंट की व्यवस्था करने वाले आदि का सम्मान साफा, माला व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। इस मौके पर हुकमाराम प्रजापति पीटीआई, पुखराज फ़ालकी, रामेश्वर लाल घोड़ेला, गणपत लाल मंगरोला, सुरेंद्र सिंह राठौड़, भवानी सिंह, तेजाराम डांगावास, तेजाराम लाड़नवा रामचंद्र गेदर सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सम्मान भंडारा आयोजनकर्ता पदमाराम प्रजापति सातलावास, राजूराम प्रजापति झिंटिया, दौलतसिंह कालेसरा, रामचंद्र ककड़वा आदि ने किया। मंच का संचालन सीआर प्रजापति ने किया। तत्पश्चात शोभायात्रा निकाली गई। जो कि प्रजापति छात्रावास से आरंभ होकर चारभुजा मंदिर से होते हुए सिखवालों के मोहल्ले से घांची समाज के बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे। जहां पर शोभा यात्रा का समापन हुआ। वही छात्रावास प्रांगण में रात्रि में सुंदरकांड का पाठ हुआ। जिसमें अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। पदमाराम प्रजापति ने बताया कि भंडारा में प्रतिदिन 4000 से अधिक रामदेवरा श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।