
रांकावत बने रांकावत सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
मेड़ता सिटी
अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को सालासर के चमेली देवी सभागार में सम्पन्न हुआ।नवम राष्ट्रीय अधिवेशन में चुने गये राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल नानेचा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष संघवी बाबूलाल गोयल, विशिष्ट अतिथि भवानी शंकर व ओमप्रकाश रहे। कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय संस्थाओं के अध्यक्ष एव सचिव का सम्मान किया गया। इससे पूर्व कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें मुख्य सरंक्षक बाबूलाल गोयल,अध्यक्ष बाबूलाल नानेचा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार अनोप,महामंत्री विष्णुदास मानावत,मंत्री निर्मल टाक,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण रांकावत (लकी रांकावत),
संभागीय अध्यक्ष अरविंद चांदोरा, जुगनू शर्मा,मनोहर दास मानावत,भंवरलाल सुवटा, भगवान दास रोठागर की घोषणा कर शपथ दिलाई।इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष बाबूलाल नानेचा का रांकावत जनसेवा समिति सुजानगढ़ के द्वारा अभिनंदन पत्र भेंटकर भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान झोरडा गांव की भजन गायिका सुनीता स्वामी ने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।नवगठित कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई जिसमें समाज हितों के मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष बाबूलाल नानेचा ने कहा कि समाज कि कुरतियो को समाप्त करना पहली प्राथमिकता होगी। वही राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण रांकावत (लकी रांकावत) ने कहा कि समाज विकास मे युवाओ की भागीदारी होना जरूरी है। साथ ही कहा समाज बंधुओं को आपसी गुटबाजी को छोड़कर एक साथ मिलकर समाज कि समस्याओं को खत्म करना तथा समाज विकास का संकल्प लेकर कार्य करे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोमाराम स्वामी,हरिप्रसाद, जगदीश स्वामी,रामलाल स्वामी,श्यामसुंदर, रतनलाल, सुरेशकुमार, दिनेश ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन रांकावत जनसेवा समिति सुजानगढ़ के अध्यक्ष अशोक अनोप ने किया।


Author: Aapno City News







