रूण फखरूद्दीन खोखर
किसानों में सब्जियों के प्रति उत्साह
रूण-गांव रूण के किसान सेवा केंद्र में मंगलवार को कृषि उद्यान विभाग मुंडवा की ओर से किसानों को सब्जियों के मिनी किट किए गए। कृषि पर्यवेक्षक उद्यान मूंडवा के रामजस चौधरी ने बताया मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत मुंडवा क्षेत्र के सभी गांवो में इन सब्जियों के मिनी किट कोंबो और एकल किट साथ में वितरित किए जा रहे हैं।
इन्होंने बताया कि मुंडवा क्षेत्र में कुल राज्य सरकार की ओर से 3053 मिनी किट बांटे जाएंगे। इन्होंने बताया कि इन मिनी किट में पांच सब्जियों बैगन, पालक, गाजर, मूली और मटर के बीज हैं। जो रबी की फसल के दौरान किसान अपने अतिरिक्त आय के तहत खेतों में बोकर मुनाफा कमा सकते हैं।
इन्होंने किसानों से इस योजना का फायदा लेने की अपील की है, इन्होंने बताया कि इच्छुक किसान अपने क्षेत्र के सभी कृषि पर्यवेक्षको सें संपर्क करके यह मिनिकट प्राप्त कर सकते हैं।
मंगलवार को गांव रूण के कृषि सेवा केंद्र में कृषि पर्यवेक्षक उधान मूंडवा के रामजस चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक रूण के अनिल कुमार वर्मा किसान सरवन भाकर, अब्दुल रशीद गोरी, खेमाराम लालरिया, ताज मोहम्मद, कालूराम मेघवाल, अर्जुन तांडी, नेमाराम घासल, रामकिशोर बुढ़िया सहित काफी संख्या में रूण और इंदौकली के किसान उपस्थित थे ।