कामधेनु के गोलकवास की प्रथम पुण्यतिथि व स्मृति में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान15 सितंबर को होंगे आयोजित


फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर के श्री राम नगर स्थित श्री हर सिद्ध हनुमान मंदिर गौशाला पर 15 सितंबर को माता कामधेनु के गोलोकवास की प्रथम पुण्यतिथि, स्मृति व सम्मान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री हरसिद्धि हनुमान मंदिर गौशाला के महंत संत त्रिलोकी दास महाराज ने बताया कि गो शाला में पिछले दो-तीन दशक से माता कामधेनु इस गौशाला में सतत दर्शन देकर लोक कल्याणकारी मानी गई थी।

वह गौ माता यहां परमात्मा की देन थी, जो अविरल सदैव दूध दिया करती थी, जिसे कामधेनु का रूप मानकर गौशाला में साधु संतों द्वारा तो पूजन किया ही जाता था। वही आमजन भी कामधेनु की पूजा अर्चना कर मन्नत करते थे, लोक कल्याण के तहत कामधेनु की पदवी मिली।

माता कामधेनु ने पिछले वर्ष यह स्थान छोड़ गोलोक गमन कर गई। इसी उपलक्ष्य में माता कामधेनु की प्रथम पुण्यतिथि, स्मृति एंव सम्मान में 15 सितंबर को प्रातः9:00 बजे गौमाता विग्रह पूजन एवं अभिषेक तथा अभिजीत मुहूर्त में हवन पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजन के बाद महा आरती और प्रसादी का आयोजन होगा।

प्रबंधक रूपेश मौर्य ने बताया कि इससे पूर्व रात्रि को श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार वृंदावन के विख्यात कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां सजाने के बाद भजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer