कुचेरा थाने में हुई सीएलजी की बैठक

रूण फखरूद्दीन खोखर

सीएलजी सदस्य सुरक्षा सखी और ग्राम रक्षको ने लिया भाग

रूण- राजस्थान मिशन 2030 विजन के तहत राजस्थान को और मजबूत बनाने के लिए इन दिनों हर विभाग में बैठकों का दौर चल रहा है और हर विभाग से राज्य सरकार की ओर से सुझाव मांगे जा रहे हैं, इसी कड़ी में कुचेरा थाने में मंगलवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कुचेरा थानाधिकारी मंजू सीरवी ने करते हुए कहा कि फेस टू फेस वीसी के माध्यम से 2030 विजन के तहत राजस्थान को नंबर वन बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से पुलिस विभाग द्वारा बैठक करवाके सुझाव मांगे गए, इस बैठक में जनता को पुलिस से क्या अपेक्षाएं हैं, इसके सुझाव फॉर्म भरे गए ।

सुझाव के तहत गांव रूण ,खजवाना,बुटाटी, कुचेरा सहित आसपास के गांवों के सीएलजी सदस्य, जिला सीएलजी सदस्यों ने अपने सुझाव में पुलिस तंत्र को और मजबूत बनाने अपराधियों में डर और पुलिस में विश्वास इस लोगो को चरितार्थ करने की आवश्यकता बताई, सुझाव में जिला सीएलजी सदस्य फखरुद्दीन खोखर रूण ने 5000 की आबादी वाले गांवो में पुलिस चौकी खोलने और 10000 से ज्यादा की आबादी वाले गांवों में आवश्यकतानुसार दूसरे थानो की दूरी को देखते हुए पुलिस थाने खोलने की मांग रखी गई।

इसी प्रकार पुलिस तंत्र में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा भरती लेने की मांग की गई । इस बैठक में पत्रकार संघ के मूंडवा अध्यक्ष अणदाराम विश्नोई, जिला सीएलजी सदस्य फखरुद्दीन खोखर रूण, महबूब खोखर, रामकिशोर शर्मा, विक्रम सामरिया, सैयद शाहिद हुसैन, सुनील बोथरा ,मनोहर पंडित, दीपक सोनी, जय किशन घांची, रामबाबू टॉक, मुकेश आचार्य सहित पुलिस सुरक्षा सखी और ग्राम रक्षक सदस्यों सहित सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer