नागौर राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले चल रहे राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मेड़ता में 13 वे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा
इस अवसर पर कर्मचारी नेता नेमा राम ने बताया की विगत समझोते मे मुख्यमंत्री की सहमति के बावजूद समझोते को लागू नहीं करना दुर्भाग्य पूर्ण है
जिसके चलते समस्त पटवार मंडल कानूनगो और नायब तहसील दर धरने पर है
कर्मचारियों ने शीघ्र मांगे मांगने अन्यथा आंदोलन को तीव्र करने की चेतांवनी दी