मकराना में जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना के उपखंड कार्यालय में बुधवार को डीडवाना कुचामन जिला के जिला कलक्टर सीताराम जाट ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर सीताराम जाट ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर वन टू वन विभागवार प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करे।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, राजीव गांधी स्मार्टफोन योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा की जिले के शत प्रतिशत पेंशनधारियों का वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करे। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना और स्मार्टफोन योजना के कैंपों को संबंधित अधिकारी समय-समय पर विजिट करें।

इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन का शुभारंभ किया और स्वीप जागरूकता पोस्टर पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान आए हुए विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों को लेकर ज्ञापन सौपे। बैठक में उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, सीबीइओ दीपक कुमार शुक्ला, एईएन अनिल सैनी, श्रीकांत यादव, अजीत सिंह, कुलदीप सिंह, हनुमान राम, सुरेश सिंह चारण, जयप्रकाश, ओम प्रकाश भाकर, बालकिशन शर्मा, विद्युत विभाग एक्सईएन बीएल गोदावत, दिव्या बिश्नोई, गौरव राजोरिया, सुरेश नेहरा, रुपाराम, डॉक्टर सत्य प्रकाश सैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer