द रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक संचालक चुनाव 18 को, एक पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में डटे ।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
द रेलवे एम्पलाइज को- ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर संचालक मंडल के चुनाव 18 सितंबर को होने है । इन चुनाव को लेकर रेलवे कर्मचारी संगठनों के के साथ अन्य दो रेल कर्मी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, दी रेलवे एम्पलाइज को-ऑपरेटिव बैंकलिमिटेड की निर्वाचन अधिकारी उषा कपूर सत्संगी ने बताया कि एन डब्ल्यू आर ई यू ने हमीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है,

वही यू पी आर एम एस ने विष्णु चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि सी एल आई प्रेमचंद वर्मा व फारुख कुरैशी भी संचालक पद के लिएअपना नामांकन भरा हैं।रेलवे को ऑपरेटिव बैंक संचालक मंडल जयपुर के चुनाव मे शाखा फुलेरा के चुनाव 18 सितंबर को रेलवेइंस्टिट्यूट मेआयोजित होंगे, इन चुनाव में 1690 मतदाता अपने मतो उपयोग करेंगे, जिनके लिए दो बूथ बनाई जाएगी।


गौरतलब है कि जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है इस प्रकार प्रत्याशियों और समर्थक ने भी मतदाताओं की नब्ज टटोलना शुरू कर दिया है। बुधवार को एन डब्ल्यू आर ई यू के प्रत्याशी हमीर सिंह के चुनाव चिन्ह बल्ला के समर्थन में जयपुर मंडल यूनियन के मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ फुलेरा शाखा बैंक संचालक के मतदाताओं से जनसंपर्क कर एम्पलाइज यूनियन के बैंक प्रत्याशी हमीर सिंह के चुनाव चिन्ह बल्ला के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करते हुए उन्होंने व उनकी टीम ने फुलेरा से किशनगढ़ तक कुच कर बीच के रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों से सघन जन संपर्क किया।

इस मौके पर मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी, नरेंद्र सिंह चाहर, गणेश नारायण, भव्य ओबेरॉय, शंकर लाल चौधरी, बाबू लाल मीणा, गोपाल खोजी, दीवान मोहम्मद, रामावतार चौधरी,मनोजकुमार अनिल कुमार, गोपाल राम, गुलाब मोहम्मद, रूप सिंह, राजेंद्र शीला सहित यूनियन के पदाधिकारी सदस्य व रेल कर्मी उपस्थित थे।

इसी प्रकार प्रेमचंद वर्मा ने भी चुनाव चिन्ह घड़ी के लिए अपने समर्थकों के साथ आरपीसी क्षेत्र के खोरी रेलवे स्टेशन से फुलेरा तक सभी स्टेशनों पर कार्यरत रेल कर्मचारियों से जन संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की इस मौके पर प्रेमचंद वर्मा के साथ भगवान सहाय वर्मा,एच के मीना, मुकेश वर्मा, मदन कुमार कोली, राजाराम बंजारा, हेमंत कुमावत,व गोपाल लाल वर्मा थे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer