‘प्रतिभावान एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर, विद्यार्थियों को अब तक बांटे 45 लाख से अधिक।
शिक्षा क्षेत्र के प्रेरणा स्रोत :- स्व. आर एम राठी
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राठी फाउंडेशन की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर को प्रातः 11:30 बजे कस्बे के जैन भवन में प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण की जाएगी।
कस्बे के आर्थिक रूप से पिछडे गरीब एवं जरूरतमंद तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राऔ को शिक्षा जारी रखने एवं उज्जवल भविष्य बनाने के लिए राठी फाउंडेशन द्वारा 17सितम्बर रविवार को सहायता राशि वितरण की जायेगी,
फाउंडेशन के ट्रस्टी कैलाश बैनाडा ने बताया कि सहायता राशि स्कूल मैदान के पास स्थित जैन भवन मे सुबह 11.30बजे एक समारोह के रूप में तथा गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में वितरित की जायेगी,
तथा इस अवसर पर राठी फाउंडेशन के संचालक के के राठी मी मौजूद रहेंगे, बेनाडा ने बताया कि राठी फाउंडेशन गत 14वर्षो से लगातार आर्थिक रूप से यहां के पिछडे कमजोर एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राऔ को प्रतिवर्ष लाखो रुपये वितरण करती आ रही है
अब तक लगभग 45 लख रुपए इस क्षेत्र में प्रतिभा वान एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता की है ।