कथा स्थल,कलश यात्रा, शोभायात्रा व प्रभात फेरी के दौरान व्यवस्था बनाने में सहयोग का विश्वास दिलाया।
लक्ष्मणगढ़ 15 सितंबर। यहां रामलीला मैदान में 16 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली परम पूज्य गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा में पूर्ण रुप से सहयोग करने के लिए सामाजिक संगठन व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आगे आकर बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा कथा स्थल पर,कलश यात्रा, शोभायात्रा व प्रभातफेरी में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
यह जानकारी देते हुए श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के मंत्री पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि कथा आयोजक व आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में भगवा रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राकसिया कोठी में अलग-अलग मीटिंग आयोजित कर कथा स्थल, कलश यात्रा, शोभायात्रा, प्रभात फेरी मे पूर्ण सहयोग करने का विश्वास दिलाया तथा प्रसाद वितरण, पार्किंग व्यवस्था सहित सभी तरह की व्यवस्थाओं में विभिन्न समितियों के साथ मदद करने का भरोसा दिलाया। समिति के प्रवक्ता सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि इस अवसर पर भगवा रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष जयशंकर पुजारी, ताराचंद ठेकेदार,रवि प्रकाश जोशी, फुले ब्रिगेड के युवा जिलाध्यक्ष मनोज राकसिया, विनोद सांखला सेठों की कोठी, विकास गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता अमित सनवाली, मनीष मावलियो की ढाणी, लोक अभियोजक एडवोकेट सत्यनारायण सैनी, पार्षद एडवोकेट सज्जन कुमार सैनी, दीपचंद कटारिया शारीरिक शिक्षक बीएल वेदी,विष्णु शर्मा, रामस्वरूप सैनी,मनोज पाण्डेय, राजकुमार शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा आदि ने श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में पूर्ण सहयोग का संकल्प लेते हुए विश्वास दिलाया । इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया,कंट्रोल रूम प्रभारी झाबरमल सिंगोदिया, महेंद्र चुनवाल, विनोद कुमार गौड़, बाबूलाल सैनी, भागीरथ गौड़, महावीर सैनी, लोकेश जाजम उपस्थित थे।