मेड़ता सिटी
67 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिाता जिम्नास्टिक 11 से 14 सितम्बर 2023 स्वामी विवकानंद मॉडल स्कूल मुंडवा में आयोजित हुई जिसमें जिम्नास्टिक के अंदर मेडता की मरुधर डिफेंस स्कूल में छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे मरुधर डिफेंस स्कूल की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवम् सभी छात्राओं मे से केवल स्टेट जिम्नास्टिक प्रतियोगिता जालोर के लिए चुनी गई
अपराजिता पाण्डेय अपराजिता पाण्डेय को ट्रॉफी देकर मैडल पहनाकर एवम् सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया एवम् छात्र मे अविनाश चुने गए 18 से 20 सितम्बर 2023 जालोर जिले में आयोजित होने वाली जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेंगी अपराजिता पाण्डेय एवम् नागोर जिले में मुंडवा मे आयोजित जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में जितने पर टीम मेंबर्स को मेडल पहनाकर एवम् मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य गणमान्य अतिथि द्वारा समानित किया गया पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका घनश्याम जी सदावत मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच इंदरजीत फिरोदा विशिष्ट अतिथि डी वाय एस पी अन्नदराम सहयोजक नवीन पूनिया सह सह्योजक निर्मला भाकल कॉच दिनेश कुमार सांखला कॉच राजू चौहान आदि शामिल हुए एवम् बच्चियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिम्नास्टिक मे अपराजिता पाण्डेय भुवी अनन्या आलिया वापस मेडता आगमन पर मरुधर डिफेंस स्कूल के डायरेक्टर सर चन्द्र शेखर जी एवम् हेड किशन सिंह जी चम्पावत जी ने बच्चो का स्वागत किया।।
भवदीय
प्रेमसिंह भावण्डा