रूण फखरूद्दीन खोखर
गो सेवकों का रहा अहम योगदान
रूण-गांव रूण में पिछले एक सप्ताह से घायल एक सांड को तड़पते हुए देखकर गोसेवकों ने शनिवार को उसे नागौर गौशाला भेजा, उप सरपंच प्रतिनिधि सलमान सांईं ने बताया एक सांड घायल अवस्था में था,
जिसकी दयनीय हालत देखकर हम सभी ने मिलकर नागौर गो चिकित्सालय की एंबुलेंस को बुलाया और इलाज के लिए नागौर भेजा। इस कार्य के दौरान वार्ड पंच प्रतिनिधि सीताराम देपन और बाबूलाल, इंसाफ कुरैशी ने भी अच्छा सहयोग दिया।