घायल सांड को पहुंचा गौ चिकित्सालय नागौर


रूण फखरूद्दीन खोखर

गो सेवकों का रहा अहम योगदान

रूण-गांव रूण में पिछले एक सप्ताह से घायल एक सांड को तड़पते हुए देखकर गोसेवकों ने शनिवार को उसे नागौर गौशाला भेजा, उप सरपंच प्रतिनिधि सलमान सांईं ने बताया एक सांड घायल अवस्था में था,

जिसकी दयनीय हालत देखकर हम सभी ने मिलकर नागौर गो चिकित्सालय की एंबुलेंस को बुलाया और इलाज के लिए नागौर भेजा। इस कार्य के दौरान वार्ड पंच प्रतिनिधि सीताराम देपन और बाबूलाल, इंसाफ कुरैशी ने भी अच्छा सहयोग दिया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer