[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बुजुर्गों को मिला छड़ी का सहारा

रूण फखरूद्दीन खोखर

40 से ज्यादा बुजुर्ग निशुल्क स्टील की छड़ी पाकर हुए खुश,दी दुआएं

रूण-अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के प्रबंधक महेंद्र मेहता की पहल पर गांव रूण में इस बार बुजुर्गों के लिए निशुल्क छड़ीयां बांटी गई। कार्यक्रम प्रभारी और फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष फखरुद्दीन खोखर ने बताया यह संस्था क्षेत्र के गांवों में जरूरतमंद परिवारों के लिए कपड़े व सरकारी स्कूलों में समय-समय पर सहायता सामग्री भेजती रहती हैं,

मगर इस बार इन्होंने जय भवानी इंटरप्राइज अहमदाबाद के योगेश मणिलाल ठक्कर के सौजन्य से जो बुजुर्ग चलने या फिरने में लकड़ी का सहारा रखते हैं उनके लिए इन्होंने स्टैंडर्ड लेवल की स्टील की छड़ी जिसको स्थानीय भाषा में चीटिया कहा जाता है, ऐसे 40 से ज्यादा चीटिया शुक्रवार और शनिवार को एक समारोह के तहत बांटे गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयद मशीनरी स्टोर के सैयद शराफत अली ने अपने हाथों से बुजुर्गों को छड़ियां वितरित की। इस मौके पर बुजुर्गों ने प्रबंधक और इस संस्था से जुड़े हुए सभी को दिल से दुआएं देते हुए कहा कि ऐसे नेक कार्य करने वालों को ईश्वर और तरक्की दे। इस मौके पर फखरुद्दीन खोखर, राशन रिटेलर सुरेश लालरिया, मूलचंद शर्मा,अख्तर अली ,बालकिशन,अलीमुद्दीन खोखर ,सैयद दीनमोहम्मद, नूरअली, भारूराम मेघवाल सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक और बुजुर्ग महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]