रेल कर्मचारी हितों के लिए यूनियन सदैव संघर्षरत रहती है:-मुकेश चतुर्वेदी
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे को ऑपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर शनिवार को जयपुर मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में यूनियन समर्थित जयपुर कोऑपरेटिव बैंक संचालक पद के प्रत्याशी गोपाल मीणा चुनाव चिन्ह (टेबल लैंप) बेलट 2, देशराज सिंह चुनाव चिन्ह (टेलीविजन) बैलेंट नंबर 3, तथा राजेश वर्मा चुनाव चिन्ह (गैस सिलेंडर) बेलट नंबर 8 के पक्ष में वोट व समर्थन देने के लिए यूनियन पदा धिकारी एवं समर्थकों ने प्रात शाखा कार्यालय पर यूनियन के तीनों प्रत्याशियों के क्रमशः बैलट नंबर 2,3 व 8 के चुनाव चिन्ह टेबल लैंप, टेलीविजन व सिलेंडर को प्रत्यक्ष रूप में रखकर डेमो दिया गया।
इस डेमो का प्रदर्शन देखने के लिए रेलवे के सभी विभागों के बैंक सदस्य रेल कर्मी उपस्थित रहे। इसके बाद यूनियन के तीनों बैंक संचालक पद के प्रत्याशियों एवं सैकड़ो समर्थकों के साथ यूनियन मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में भारी भरकम लवाजमें के साथ रेलवे के सभी विभागों में रेल कर्मचारी कोऑ परेटिव बैंक मतदाताऔ से संपर्क कर तीनों प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि कर्मचारी हितों को देखते हुए यूनियन समर्थित प्रत्याशी गोपाल मीणा , देशराज सिंह व राजेश वर्मा को भारी बहुमत से विजय बनावे।
इस अवसर पर मुकेश चतुर्वेदी ने उपस्थित रेल कर्मचारी जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में हमारे समर्थक रेल कर्मचारी के विश्वास पर हमें भारी बहुमत से विजय मिलेगी इसी प्रकार फुलेरा में बांदीकुई में भी यूनियन अपना परचम लहराएगी इसमें कोई संशय नहीं है।
इस मौकेपर सतीशज्याणी , अशोकचौधरी, अजीतसिंह, सुभाषपारीक,पारुलमाथुर, महेश मीणा, सोनल माथुर, महेशबोहरा, सहित यूनियन के जांबाज पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।