[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे बैंक चुनाव में यूनियन प्रत्याशी हमीरसिंहने बधाल तक किया जनसंपर्क।


समर्थकों ने किया जोरदार प्रचार,जीत के बनेआसार।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे कोऑपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर शनिवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन से समर्थित प्रत्याशी हमीर सिंह चुनाव चिन्ह बल्ला, अपने समर्थकों के साथ प्रात बधाल रेलवे स्टेशन कुच कर वहां उपस्थित रेलवे बैंक सदस्यों व कर्मचारी से जनसंपर्क कर समर्थन देने का आग्रह किया।

इसी प्रकार यूनियन पदाधिकारीयों सदस्यों एवं समर्थको के साथ फुलेरा से रेनवालके मध्य सभी रेलवे स्टेशनों पीपली का बास, खंडेल, भेंसलाना, मिंढा, पचार मलिकपुर पर कर्मचारियों से बैंक चुनाव में समर्थन एवं वोट देने का आग्रह किया, इस मौके पर स्टेशन मास्टर बीएलबडिया ने प्रत्याशी हमीर सिंह को माला व सफा बनाकर स्वागत किया,

सभी स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों ने स्वागत करते हुए भरपूर समर्थन देने का वादा किया इस मौके पर यूनियन नेता नरेंद्र चाहर, एसके माथुर, बीएल मीणा, किशन लाल जाट, मदन सिंह, प्रहलाद राय, महिपाल कुड़ी, मनोज कुमावत, भव्य ओबेरॉय, अभिषेक दिक्षित, जगदीश सिंह, बालू राम, लाड साहब मीना उपस्थिति थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]