गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का जनता को मिले लाभ
:-नानूराम कुमावत
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों ने शनिवार को सांभर न्यायालय परिसर में चल रहे महात्मागांधी नरेगा योजना कार्यों का ओचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फुलेरा अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष कैलाश सैनी एवं जयपुर जिला अध्यक्ष नानुराम कुमावत ने मनरेगा कर्मियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। चर्चा में कार्यरत मेट राधिका वर्मा व सीमा रेगर से मनरेगा संबंधी विषयों पर विस्तार पूर्वक बताया तथा मस्टरोल व अन्य दस्तावेजों की जांच की गई जिसमें कोई कमी नहीं पाई गई।
मनरेगा में कार्यरत महिलाओं ने इस योजना को गरीब व ग्रामीण लोगों के रोजगार के लिए उपयुक्त बताया, एवं राज्य सरकार की अन्य जन उपयोगी योजनाओं की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।