मकराना (मोहम्मद शहजाद)। अखिल भारतीय दर्जी महासभा के नागौर जिले के जिलाउपाध्यक्ष पद पर मकराना उपखंड के मनाना निवासी रमेश सारण को मनोनीत किया गया है।
महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नागौर जिला प्रभारी गोपाल केराप तथा नागौर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार तोलम्बिया ने यह जिम्मेदारी दी है। इस मौके पर समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी एवं रमेश सारण मनाना ने कहा कि मैं निष्पक्ष रूप से समाज हित में कार्य के लिए सदैव समर्पित रहूंगा।