[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ग्राम डांगावास में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहा गुणवत्ता को लेकर माप दंड जांचे गए

मेडता सिटी : राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक ( एन क्यू ए एस) की टीम शनिवार को मेड़ता के समीपवर्ती ग्राम डांगावास में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहा गुणवत्ता को लेकर माप दंड जांचे गए ।

मेडता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रकाश परताणी ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की जयपुर आई टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डांगावास में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक माप दंड को निरीक्षण किया गया । टीम में डॉ अजय सिंगल तथा सविंदर सिंह ने डांगावास चिकित्सालय के लैबर रूम , वार्ड , लेब के साथ बायोमेडिकल वेस्ट आदि का निरीक्षण किया ।

डॉ अजय सिंगल ने बताया कि एक अच्छे चिकित्सालय में गुणवता का मुख्य रोल है । सस्थांन में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के मापदंड पूर्ण होने चाइए । इसके लिए सभी स्टाफ का दायित्व है वो अपने अपने काम को ईमानदारी के साथ करने के साथ उसके लिए क्या क्या गुनवता होनी चाइए इसका विशेष ध्यान देना चाइए। इस मौके सविंदर सिंह ने चिकित्सालय स्टाफ को ट्रेनिग के माध्यम से गुणवत्ता के महत्व के बारे में जानकारी दी ।

इस मौके पर डॉ सुमन कड़सवाड़ा, नागोर ब्लॉक बीपीएम प्रेम कुमार , डॉ डुगरदान चारण , मुकेश शर्मा , सुशील कुमार भादू , आरसिला , मोनू कुमारी , मंजू ,कोमल पुरोहित , संगीता श्री किशन , महेंद्र टेलर , हिम्मत सिंह सहित स्टाफ मौजूद थे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]