राठी फाउंडेशन की ओर प्रतिभावान,जरूरतमंद एवं गरीब विद्यार्थियों को बांटे4 लाख26 हजार से अधिक।

शिक्षा क्षेत्र के प्रेरणा स्रोत :- स्व. आर एम राठी
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राठी फाउंडेशन की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर को प्रातः 11:30 बजे कस्बे के जैन भवन में प्रतिभावान,गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को4लाख 26हजार छात्र वृत्ति वितरण की,यह कार्यक्रम एक समारोह के रूप मे आयोजित किया गया ।

समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य ज्ञान प्रकाश दायमा थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता राठी फाउंडेशन के ट्रस्टी बी के राठी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि महंत सत्य नारायण महाराज, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, ट्रस्टी कैलाश बेनाडा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज अहूजा थे, मंच संचालन शिक्षाविध्द के जी गोड व भंवरलाल शास्त्री थे, इस मौके पर सभी अतिथियों ने मां शारदे के आगे दीप प्रज्वलित किया छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया।

इस अवसर पर मनोजअहूजा, थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह, प्राचार्य ज्ञान प्रकाश दायमा, महंत सत्यनारायण महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित जन् समूह एवं विद्यार्थियों कोअपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में नैतिक शिक्षा पर जोर देना चाहिए उन्होंने अपने समय की संस्कृति के बारे में बताते हुए कहा कि आज का युग देखा देखी में चल रहा है हमें सु संस्कृति बनना चाहिए उन्होंने छात्र जीवन में माता-पिता और गुरु का महत्व भी बड़े विस्तार पूर्वक बताया वही वक्ताओं ने राठी फाउंडेशन एवं ट्रस्टी और इस कार्य में लगे स्थानीय लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सच्ची मानव सेवा राठी फाउंडेशन कर रही है ऐसे कार्य करने वालों को सदैव नमन करते हैं आभार व्यक्त करते हैं

इसी कड़ी में वरिष्ठ अध्यापिका सुमन शर्मा एवं प्रधानाचार्य नविता कुमारी वर्मा ने भी छात्र जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को जो छात्रवृत्ति दी जा रही है उसकी महत्वता के बारे में बताया। इस मौके पर जैन समाज अध्यक्ष वृद्धि चंद वेद , सीतारामअजमेरा हरजीत सिंह,आसिफअली, शैलेंद्र शर्मा, नेमीचंद,राजू दाधीच, रमेश रावका, नरेंद्र बंसल, सुनील शर्मा, महावीर जैन, घीसीलाल चौधरी, सहित सैकड़ो महिला पुरुष एवं गणमान्य नागरिकउपस्थित थे ट्रस्टी श्रीमती कल्पना बीके राठी ने उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए हम सदैव तत्पर हैं । जबकि ट्रस्टी कैलाश बनाना ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer