[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फुलेरा विधानसभा क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है यहां की जनता की सेवा करना मेरा धर्म है: सुरज्ञानसिंहघोसल्या


फुलेरा (दामोदर कुमावत) विधानसभा क्षेत्र फुलेरा की सेवा के लिए सुरज्ञान सिंह घोसल्या ने रविवार को ग्राम डयोढी में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से विजन 2030 के तहत अपनी दावेदारी पेश की। पत्रकारों के साथ चर्चा में उन्होंने कहा की मानव सेवा ही पूनित कार्य है इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा जनहित कार्यों के लिए अग्रणी रहना चाहिए ।

पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सुरज्ञान घोसल्या ने फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी जताते हुए विजन 2030 के तहत चर्चा की। उन्होंने बताया की विधानसभा चुनावों में अब वक्त कम बचा है, इस लिहाज से आज जरूरत है की जमीनी नेता जनता की आवाज सुने और जनहित के लिए मुद्दों को विधानसभा में पेश करे।

ताकी क्षेत्र का विकास हो सके।बीते सालों में फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में करवाये गये हैं कई जनहित कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री की फ्लैगशीप योजनाओं का जिक्र किया।

वही फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पडे कार्यों को पूरा करने व सांभर- फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की।इस दौरान धर्मेन्द्र डोडवाडिया, विष्णु स्वामी, रामजीवण ककरालिया सहित फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के 50 से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]