[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हनुमान बेनीवाल ने भोपालगढ़ लाल शाह पीर बाबा दरगाह के लिए भेंट की चादर।

भोपालगढ़
हनुमान बेनीवाल ने हजरत लाल शाह पीर बाबा के 118 वॉ उर्स कि हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भेजी गई।ये चादर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज जी गर्ग और हबीब खान के नेतृत्व में पेश कि गई।


ये चादर डाक बंगला से हजरत लाल शाह पीर बाबा कि दरगाह में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कि पूरी टीम के साथ चादर पेश कि गई और अमन चैन कि दुआ मांगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कि सरकार बनाने कि दुआ मांगी गयी।इस मौके पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज जी गर्ग, ब्लाक अध्यक्ष महावीर लक्ष्मण राम चौधरी, मण्डल सदस्य प्रकाश जी खेङी , महेन्द्र सारण, सौरव शर्मा और अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता हबीब खान मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]