मेडता सिटी : नेत्र सहायक संवर्ग की लंबे समय से चल रही वेतन विंसगतिया , भत्ते , प्रमोशन , नए पद सर्जित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । संघ के उपाध्यक्ष ज्ञानचंद चौहान ने बताया कि नेत्र सहायक संवर्ग की लंबित समय से वेतन विसंगति , प्रमोशन , पद सृजित करने की लगातार मांग चल रही थी जिसको लेकर 18 सितंबर से 26 सितंबर तक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे तथा बाकी ड्यूटी के दौरान काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
कार्य बहिष्कार को लेकर सोमवार को मेड़ता चिकित्सा प्रभारी को ज्ञापन सौप कर विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी । वही चौहान ही बताया कि नेत्र सहायक सर्वंग की और से माननीय मुख्यमंत्री के नाम पूरे राजस्थान में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिए जाएंगे
जिसमे आगामी 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहकर जयपुर शहीद स्मारक पूरे राजस्थान के नेत्र सहायक सर्वंग के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में जयपुर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराएंगे