रूण फखरूद्दीन खोखर
बारिश से भीगने का भी हैं डर
रूण-गांव रूण, खजवाना ,इंदोकली ,धवा, भटनोखा, दधवाड़ा ,सिराधना सहित आसपास के गांवो में इन दिनों किसान खरीफ की अगेती और पछेती फसलों को समेटने की तैयारी में लगे हुए हैं।
किसानों ने बताया अगेती बोई हुई फसलों को काफी किसानों ने इस काटकर मंडी में पहुंचा दिया है, लेकिन काफी किसान इन दिनों पछेती पकी हुई फसलों को समेटने की तैयारी में लगे हुए हैं, हालांकि पछेती फसलों में उत्पादन बहुत कम हो रहा है मगर फसल को समेटना भी जरूरी हो जाता है, मगर रह रह कर हो रही बारिश का डर भी सता रहा है,
पिछले तीन दिनों से हो रही बरसात से काफी फसले भीग भी चुकी है, ऐसी भीगी हुई फसलों के अनाज और चारे के भाव भी किसानों को कम मिलेंगे, लेकिन किसान क्या कर सकते हैं बरसात प्रकृति की देन है। इसी प्रकार किसान रबी की फसल की तैयारी के लिए खेतों को खाली करने की जल्दी में नजर आ रहे है।