
फुलेरा (दामोदर माते) दी रेलवे का आपरेटिव बैंक फुलेरा शाखा के चुनाव सोमवार को रेलवे इन्स्टीटूट में दो बुथा पर पर सम्पन्न हुए। इन चुनाव मे एन डब्बू आर ई यू के हमीर सिंह, यु पी आर एम एस के विष्णु कुमार तथा स्वतंत्र रूप से प्रेमचन वर्मा व फारूक मोहम्मद अपना अपना भाग्य आजमा रहे है।

चुनाव अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि इन चुनाव में कुलमत 1690 बैंक सदस्यों के है। जिनमें से 1310 मतो का प्रयोग किया गया है। इनमें भी बुथा नंबर एक पर 662 तथा बुथ – 2 पर 648 मत डाले गए हैं। सभी बैंक सदस्यों ने शांतिपूर्ण मत दान किया जबकि चुनाव के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आर पी एफ के सुरक्षा कर्मी मोजूद थे।

चुनाव अधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान करने पर बैंक सदस्यों मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। वही चुनाव मैदान में डेट प्रत्याशियों ने भी शांतिपूर्ण मतदान करने परअपने-अपने मतदाताओं को धन्यवाद दिया।


Author: Aapno City News







