[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पूर्व सरपंच के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ने जताया शोक परिजनों को भेजा संवेदना पत्र

रूण फखरूद्दीन खोखर

रूण-पंचायत समिति खींवसर के बैराथल कला गांव के पूर्व सरपंच संपतअली जी गोरी का पिछले दिनों निधन हो गया था, इस ग्राम पंचायत के सरपंच रहे संपतअली गोरी के 2000 से 2005 तक कार्यकाल को ग्रामीणों ने सभी समाज के लिए बेहतरीन कार्यकाल बताया।

वही उनके निधन पर राजनीति की सभी पार्टियों के नेता परिजनों को ढाढस बनाने शोक सभा में पहुंचे। इसी कड़ी में सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी संवेदना पत्र इनके बेटे और नागौर कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद इकबाल गोरी को पत्र लिखकर संवेदना प्रकट करते हुए लिखा कि स्वर्गीय सरपंच गोरी बेहतरीन समाजसेवी और गरीबों के दाता थे, उनकी कमी की भरपाई होना मुश्किल है,

उन्होंने पत्र में परिजनों को ढाढस भी बंधाया। वहीं लोकसभा अध्यक्ष द्वारा पहली बार क्षेत्र में ऐसा पत्र भेजने पर लोगों में चर्चा का विषय रहा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]