
जिले की 6 तहसील के 530 खिलाडी कर रहे है शिरकत
मेडतासिटी (कवंलजीत सिह ) भल्ला
मेडतारोड की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 67 वीं 4 दिवसीय जिला स्तरीय बालक – बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास जांगिड की अध्यक्षता में आरंभ की गई।

नागौर जिले की 6 तहसील की 106 विद्यालयों के 17 व 19 वर्षिय आयु वर्ग में कुल 530 खिलाडियों ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास जांगिड ने खिलाडियों से खेल को खेल की भावना के साथ खेलते हुए अनुशासन बनाए रखने का आव्हान किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान गीता शर्मा ,CBEO श्रीराम खोजा,पूनम चन्द विश्नोई,सुरेश मुन्दडा, रमेश सेठी,कैलाश लटियाल, जितेंद्र टाक सहित भामाशाह और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News







