लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखण्ड क्षेत्र मे श्री गणेश चतुर्थी बड़े हि हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। रिद्धि सिद्धि के दाता गणेशजी महाराज को 56 भोग के प्रसाद का भोग लगाया गया।
मंदिरो मे सुबह से हि श्रद्धांलुओं भक्तो का ताँता लगने लगा जो संध्या आरती तक लगा रहा।श्रद्धांलुओं ने गजाननंद महाराज को नारियल मावा मिष्ठान मोदक पंचमेवा का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर देश के परिवार में खुशहाली की मन्नत मांगी।
श्री गणेश उत्सव समिति के तत्ववधान मे श्री गणेशजी महाराज की शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होकर निकाली गईं। कस्बे मे शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा निज मन्दिर पहुंचने पर महाआरती का आयोजन हुआ उपस्थित भक्तो को महाप्रसाद का वितरण किया गया। रात्रि में स्थानीय भजन कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गणेश वंदना सहित देवताओं के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी