लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी उपखंड के ग्राम थावला कस्बे के बस स्टेण्ड पर स्थित थानेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को हरी झंडी मिलने के बाद आज बुधवार को मंदिर के चारो पर अस्थाई दुकानदारो से समझाइश क़र केबिन हाथ ठेले हटवाये गए।राजस्थान सरकार द्वारा जीर्णोद्धार मे चयनित पुरातत्व एंव संग्रालय विभाग के अधीनस्थ सरंक्षित स्मारक शिव मंदिर थांवला की जीर्ण क्षीण अवस्था को मध्यजर रखते हुए थानेश्वर नवयुवक मण्डल और ग्रामीणों की मांग पर जीर्णोद्वार कार्य को हरी झंडी मिली।
उच्च अधिकारियो के निर्देशानुसार आज थांवला पुलिस की मौजूदगी मे अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। जेसीपी मशीन की सहायता से पुरानी दीवारों को गिराया गया। जिसमे बिना आपत्ति जताते हुए मंदिर की दीवार के चारो तरफ बैठे दूकानदारों नें स्वतः ही अपने केबिन हाथ ठेले और अस्थाई अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग किया।
अब मंदिर पर रंग रोशन होने के साथ ही चारदीवारी की मजबूती और आवश्यकता अनुसार जीर्णोद्धार किया जायेगा।इस कार्य के शुभारम्भ पर ग्रामीणों नें ख़ुशी जताते हुए राजस्थान सरकार ओर संबंधित विभाग का आभार जताया।