मेड़ता प्रेस क्लब सदस्यों ने के काटकर जताई खुशी
मेडतासिटी
संविधान के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करने वाला मेड़ता प्रेस क्लब नागौर जिले का पहला रजिस्टर्ड मीडिया संस्थान बन जाने पर मेड़ता प्रेस क्लब के सदस्यों ने मीरा वाचनालय परिसर में केक काटकर खुशी मनाते हुए रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र का विमोचन किया।
मीरा वाचनालय में आयोजित बैठक में प्रेस क्लब संरक्षक वीरेंद्र वर्मा, पुखराज टाक, संदीप बोहरा एवं अध्यक्ष सुशील दिवाकर द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र का विमोचन कर मेड़ता प्रेस क्लब की आगामी योजनाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर संरक्षक वीरेंद्र वर्मा, संदीप बोहरा तेजाराम लाडणवा सहित प्रेस क्लब सदस्यों द्वारा अपने संबोधन में पीत पत्रकारिता से बचने एवं निष्पक्ष पत्रकारिता की मिसाल कायम करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर दैनिक भास्कर के मेड़ता ब्यूरो चीफ मनीष सोनी द्वारा मेड़ता प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण की गई जिस पर मेड़ता प्रेस क्लब के सभी सदस्यों द्वारा मनीष सोनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मेड़ता प्रेस क्लब द्वारा भविष्य में सामाजिक सरोकार निभाते हुए कई जनहित कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस विमोचन कार्यक्रम में मेड़ता प्रेस सचिव सुनील पुरी, कोषाध्यक्ष रफीक अहमद कादरी, पूरण उपाध्याय, कवलजीत सिंह भल्ला, नंदू श्री मंत्री ,जुगल सोलंकी, मोहन मेहरिया, लक्ष्मी नारायण वैष्णव , सीपी पुजारी व रमेश पंवार उपस्थित रहे। मंच का संचालन डीडी चारण ने किया