मकराना (मोहम्मद शहजाद)। दशलक्षण पर्व के तहत जैन समाज की ओर से अनेक प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। शहर के वसुंधरा नगर स्थित श्री चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर, सदर बाजार स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, आनंद नगद के पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन समाज की ओर से अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
दशलक्षण महापर्व का द्वितीय दिवस उत्तम मार्दव धर्म के रूप में मनाया गया। दूसरे दिन प्रात: काल सभी साधर्मी प्रेमी बंधुओं ने मिलकर अभिषेक, शांतिधारा, पूजन अर्चन की एवं बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक श्री दशलक्षण विधान किया। जिसके बाद नवदेवता, पंचमेरू, सोलह करण पूजा एवं दशलक्षण पूजा उत्तम मार्दव धर्म के तहत सम्पादित की गई। वसुंधरा नगर विकास समिति अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बताया कि दसलक्षण पर्व के द्वितीय दिवस उत्तम मार्दव धर्म के दिवस पर सर्व प्रथम भगवान का अभिषेक, शान्तिधारा करने का सौभाग्य एक दर्जन श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ।
दोपहर में अहिन्सा तथा भगवान महावीर के जीवन को लेकर विशेष कक्षा का आयोजन किया गया। इन कक्षाओं में छोटे बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। वही अरिहन्त सेवा संघ द्वारा ज्ञान बाटो, ज्ञान पाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। शाम को समाज द्वारा सामूहिक आरती की गई। आतिशय भैयाजी ने यहां पर आयोजित धर्मसभा में धार्मिक प्रवचन भी दिए।
धर्मसभा के समापन पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज के बंधुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर कमल कुमार पहाडिया, योगेश पहाडिया, प्रकाश डोसी, सुनील दिलवारी, अनिल जैन, विजय पहाड़िया, कमल कुमार पहाड़िया, सतीश जैन, प्रदीप सेठी, ज्ञान चंद लुहाड़िया, विमल जैन, पवन जैन, मैनादेवी पहाडिया, सुशीला गोधा, आरती जैन, ममता जैन, संगिता गोधा, सुरभी पहाडिया, उषा पहाडिया सहित अनेक धर्म प्रेमी मौजूद रहे।