रूण फखरूद्दीन खोखर
जनप्रतिनिधियों ने मुंह मीठा कराके तिलक लगाकर किया रवाना
रूण-हर वर्ष की तरह इस बार भी गांव रूण से कोलूमंड जिला जोधपुर के लिए देवासी समाज का पैदल जत्था रवाना हुआ। कार्यक्रम प्रवक्ता श्याम देवासी और माणक देवासी ने बताया स्थानीय पाबूजी महाराज के मंदिर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में 40 सदस्य पैदल जत्था का मुंह मीठा कराकर और तिलक लगाकर गाजे बाजे के साथ रवाना किया और गांव की सीमा तक साथ जाकर विदा किया।
इन्होंने बताया यह पैदल जत्था आज शनिवार को कोलूमंड स्थित पाबूजी महाराज के ऐतिहासिक मंदिर में पहुंचकर देश में शांति, भाईचारे और खुशहाली की प्रार्थना करके दीप प्रज्वलित करेंगे और ध्वजा चढ़ाएंगे।
गांव रूण में इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य श्याम सुंदर गोलिया, माणक देवासी, नवरत्न गोलिया, राजूराम ,शैतान राम, कालूराम, गुलाब राम, बाबूलाल गुर्जर, गणपत राम और पालुराम सहित काफी ग्रामीण उपस्थित थे।