रूण फखरूद्दीन खोखर
घरों और गलियों को सजाया जा रहा है
रूण- मुस्लिम धर्म के रहनुमा हुजूर सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम की योमें पैदाइश और वफात के उपलक्ष में मनाया जाने वाला ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार की तैयारी रूण, भटनोखा ,शंखवास,गवालू, खजवाना गांवों में जोर-शोर से चल रही है।
मौलाना मोहम्मद रफीक अशफ़ाक़ी रूण ने बताया हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश (जन्म) और वफात (मृत्यु) एक ही दिन हुआ था, इसीलिए हर वर्ष इस महत्वपूर्ण दिन को खुशी और गम के साथ मनाया जाता है, इसीलिए हर घर पर इस्लामी झंडा और गलियों में लाइट डेकोरेशन के साथ मुबारकबाद के बड़े-बड़े बैनर भी लगाए जा रहे हैं।
इन्होंने बताया 29 सितंबर को इस दिन महफिल ए मिलाद, कुरान शरीफ पठन और इस दिन जगह-जगह खीर बनाकर पिलाई जाएगी और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन जगह जगह होगा। इसी प्रकार कब्रिस्तान और दरगाह पर जुलूस के रूप में जाकर दुआएं करेंगे।