
पादूकलां।अजमेर संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता निवाई टोंक में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय माण्डल देवा नागौर ने गत चैम्पियनशिप राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सामटियों की ढाणी को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी पर किया कब्जा।

कोच भंवर सिंह ईड़वा ने बताया कि हमारी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बैडमिंटन में 3/2 से विजेता, कबड्डी मैच में उपविजेता,4*100 रिले दौड़ में विजेता,600मीटर दौड़ में विजेता, भाला फेंक में विजेता, संस्कृत अन्त्याक्षरी में उपविजेता रहते सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पूरे संभाग में नागौर जिले तथा अपने गांव का नाम रोशन किया है


Author: Aapno City News







