रूण फखरूद्दीन खोखर
रूण-गांव रूण के किसान मोहम्मद इकबाल पांडु ने एक नीलगाय के बच्चे की जान बचाई। समीर खान ने बताया रोज की तरह इकबाल अपनी दुकान से खाना खाने अपनी ढाणी जा रहे थे तो रास्ते में नीलगाय के बच्चे को जंगली श्वानों ने घेर लिया
इकबाल ने तुरंत आवाज लगाने पर खेत में काम करने वाले लकी सिंह, वीरेंद्र, हनुमानराम और मनीषा दौड़कर आए और मासूम बच्चे को छुड़ाया। ततपश्चात इन्होंने इसकी मरहम पट्टी करके थोड़े टाइम बाद में समीप के खेतों में चर रही नीलगाय के पास ले जाकर छोड़ा।