कृष्ण कांत सनाढय नाथद्वारा
नगर में सजे प्रमुख गणपती पांडाल पर प्रतिदिन दिन उत्सव मनोरथ आयोजन के साथ भजन कीर्तन का अयोजन किया जा रहा है।
नगर के हर गणपति पंडालों पर उमड़ रहा है जन सैलाब, पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के किए गए पुख़्ता इंतज़ाम।
नाथद्वारा (कृष्ण कांत)वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थथी तक नगर के संग संगठन मंच मोर्चा सहित गली मोहल्ले की कमेटी सदस्यो द्वारा गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना प्रदान कर विभिन्न प्रकार के आलोकिक उत्सव मनोरथ का अयोजन भव्य तैयारियों के साथ किया जा रहा है जिसमे नगर के प्रमुख आकर्षणों का।
चमत्कार चोराया, अहिल्या कुण्ड, बड़ा बाजार, गोविंद चौक, हाई स्कूल चोक, सिहाढ़, लाल बाग, नाथुवास,। गुर्जरपुरा, कुम्हार वाडा, बागरवाड़ा, गणेश टेकरी इमली बाजार पुराना बस स्टैंड सहित नगर के कृष्णा रेजिडेंसी पर यौवाओ द्वार भव्य आलौकिक, गणपति बप्पा की मूर्ति के स्थापना की गई जहा पर प्रतिदिन सुबह साम को आरती उतार कर सेवा की जारही है जिसमे प्रमुख रुप से नगर में पुराने गणपति उत्सव पांडाल चमत्कार चोराया, अहिल्या बाई, बडा बाजार, कृष्णा रेजीडेंसी, सिहाड़ समिति बढ़ला वाला गणेश पांडाल पर प्रतिदिन विभिन्न आलौकिक रूप में स्वरूपों को सजाया जा रहा है,
साथ ही विभिन्न घनमान्य मान लोगो की मौजूदगी में भव्य महा आरती उतारने के साथ भजन कीर्तन, के साथ विभिन्न प्रकार से गणपति पांडाल को सजाया जा रहा है जहा पर प्रतिदिन हजारों की तादात में जनसैलाब उमड़ रहा है जिसके चलते हर जगह अयोजन समिति के सदस्यो द्वारा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है जिसके चलते किसी को भी कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है, इसी श्रृंखला में आज कृष्णा रेजीडेंसी गणपति पांडाल को श्री नाथजी के मुखिया जी प्रदीप जी सचिहार व ए डी एम ऋषि सुधांशु पाण्डे ने ठाकुरजी गणेश जी की आरती इससे पूर्व अयोजन समिति के विक्रम सिंह, कृष्णकांत, प्रदीप शर्मा, प्रकाश, मनजी माली, सम्पत सुराणा, छगन लाल, राजेशखंडेलवाल अशोक सुराणा, राजेंद्र जी, सुनील नानावती, सहित महिला मंडल की मौजूदगी में श्रीनाथ जी के मुखिया जी व। ए डी एम साहब सहित आगंतुक अथितियो का मन्दिर परंपरा अनुसार इकलाई उड़ा कर सम्मान किया गया।