फुलेरा (दामोदर कुमावत) क्षेत्र की रेसीम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी अनूठी छाप छोड़ी है सिर्फ शिक्षा ही नहीं नैतिकता, संस्कृति एवं सांस्कृतिक के साथ ही क्रीडा क्षेत्र में भी अव्वल रहकर यहां के होनहार बच्चों को जीवन में अग्रसर होने की कुंजी प्रदान की है
यह वक्तव्य विधायक निर्मल कुमावत ने स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहे उन्होंने स्कूल की प्रबंध समिति अध्यक्ष, सचिव एवं शिक्षक गणों की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के अध्यनरत विद्यार्थियों, जिनमे गरीब, पिछड़े एवं प्रतिभावान हैं परंतु शिक्षा प्राप्ति के लिए पर्याप्त आर्थिक रूप से पिछड़े हैं उनका स्कूल प्रबंधन ने आर्थिक सहयोग कर एक मिसाल कायम की है जो अतुलनीय है वहीं उन्होंने अध्यनरत विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों का विश्वास जो शिक्षा के प्रति स्कूल और शिक्षकों ने विद्यार्थियों के अनुरूप उन्हें शिक्षा क्षेत्र में अव्वल रखने पर जोर दिया,
वहीं कीड़ा क्षेत्र व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी अनूठे रूप में प्रस्तुत करके उपस्थित जन समूह का मनमोहा। विधायक कुमावत ने स्कूल व छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर स्कूल निर्देशक बीसी माली के जन्मदिन पर बधाई दी इस मौके पर स्कूल की ओर से प्रतिभावान विद्यार्थियों को नगद पुरस्कृत किया गया, कक्षा 12वीं की छात्रा पलक शर्मा को 96. 20% अंक प्राप्त करने पर ₹ 21हजार का चेक, रिमी कुमावत को94.60% अंक प्राप्त करने पर15 हजार रुपए का चेक तथा पीयूष को 92.40% अंक प्राप्त करने पर 15 हजार रुपए का चेक सहित शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ परिणाम लाने वाले 16 विद्यार्थियों को करीब 1लाख70हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक बी सी माली ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, इससे पूर्व शाला परिवार की ओर से नवेंदु गहलोत व हेमंत गहलोत ने अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया। वही नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों ने समारोह को चार चांद लगाते हुए विभिन्न भेष भूषणों में रंग बिरंगी और विभिन्न दोनों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसे देख उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।
समारोह का मंच संचालन कक्षा 12वीं की छात्रा नेहा प्रजापत व मानसी राजोरा बड़े ओजस्वी अंदाज में हिंदी और अंग्रेजी में नपे तूले शब्दों में किया। फेसबुक पेपर स्कूल परिवार की ओर से कामना गहलोत रितु गहलोत उप प्रधानाचार्य लेखराज सैनी सुगन सिंह किरण ओझा विजेता दीप्ति शर्मा कपिल ज्योति कुमावत हरिओम शर्मा राघव महेश तरवां निरंजन सैनी दिनेश शर्मा राकेश सुनील सोनू कुमावत ममता शर्मा हर्षिता सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था।