
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कि और से आयोजित शोर्य जागरण यात्रा फुलेरा कीआगमन पर नगर वासीयो ने हार्दिक स्वागत किया,बजरंग दल संयोजक दीपेश सैनी ने बताया कि
इस अवसर से स्थानीय संत श्री श्री १००८ त्रिलोकिदास महाराज,संत राम प्रकाश महाराज तथा अन्य संतों महंतो ने शौर्य यात्रा की अगुवाई कर शोभा बढ़ाई वही जयपुर प्रान्त संगठन मंत्री राधे श्याम व प्रान्त के कार्यकर्ताओ व मंच पर रहे

जुगल जी भाई ने यात्रा की प्रस्तावना रखी ओर (क्षेत्रीय संयोजक, बजरंग दल) ने ऊर्जावान वक्तव्य देकर देश में सनातन धर्म के विरोध में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया।संतो का सम्मान स्थानीय कार्यकर्ता दीपेश सैनी, वेद प्रकाश परीक, भँवर मामोडिया, ज़ोरावर सिंह,

नवरतमल ,कार्तिक कुमावत, यश सैनी, रितिक साहू,गगन कुमावत ,अंकित कुमावत, गौरव कुमावत, कबीर सैनी ,द्वारा किया गया ।मंच संचालन ज़िला मंत्री विष्णु व राजेश कुमावत ने किया.।


Author: Aapno City News







