रेसीमस्कूल विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों जैसे कियेअनुसंधान बनाए रूबरू मॉडल।



फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे की रेसिम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान के विभिन्न प्रारूप बनाकर प्रदर्शनी लगाई।

विज्ञान प्रदर्शनी में इसरो,अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के बाद फुलेरा जंक्शन, भारत में आर्थिक संरचना का विकास, गुरुत्वाकर्षण शक्ति, चंद्रयान 3, सांभर सॉल्ट, विश्व उष्ण्न, पधारो म्हारे देश, पारंपरिक और आधुनिक जल संसाधन, श्री राम मंदिर, जल चक्र, गांवों का विकास, प्रदूषण नियंत्रित करने के कारक, अम्ल वर्षा, रेलो का आधुनिकी करण मॉडल्स तैयार किए।

जिसको देखने के लिए नगर से काफी जनसैलाब उमड़ा और बच्चो के मॉडल्स की सराहना की। निर्णायक की भूमिका पुष्पेंद्र सैनी और रेसीम प्रबंधक समिति ने की। जिसमें प्रथम स्थान पर इसरो कक्षा 12 विज्ञान संकाय , द्वितीय स्थान पर ग्रेविटी बैटरी कक्षा 10 बी, और वंदे भारत कक्षा 6 ए और तृतीय स्थान पर राम मंदिर 7 बी और प्रदूषण नियंत्रण कक्षा 11 विज्ञान संकाय रहें।

मौके पर फाउंडर नवेंदु गहलोत, शाला सचिव रजनी गहलोत,उप प्रधानाचार्य लेखराज सैनी, कॉमर्स एच ओ डी हरिओम शर्मा, व्याख्याता सुगन सिंह जादौन, मनीष शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, महेश तारवान, किरण ओझा, दीप्ति शर्मा, विजेता रमनानी, कपिल शर्मा, ज्योति कुमावत सहित सैंकड़ों की तादाद में अभिभावकगण और नगरवासी मौजूद रहें।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer