रिपोर्टर– विमल पारीक
कुचामनसिटी।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
गायत्री विद्यापीठ के सदस्य भेरूलाल उपाध्याय ने बताया कि 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इस दौरान 30 सितंबर को दोपहर 1:15 बजे हजारों महिलाओं के द्वारा गायत्री मंदिर ,डूंगरी वाले बालाजी मंदिर , चारभुजा मंदिर पुरानी धान मंडी व अंबे माता मंदिर कांकरिया कॉलोनी से कलश यात्रा निकाली जाएगी
जो की शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर एक साथ होकर स्टेशन होते हुए नर्मदा गार्डन नाली के बालाजी पहुंचेगी जहां ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के तत्वाधान में कथा वाचन शनिवार शाम 5:00 बजे शुरू किया जाएगा। रविवार को सुबह 6:00 बजे ध्यान योगा आसन इसके बाद देव आह्वान एवं गायत्री महायज्ञ, तर्पण संस्कार जो बरात भवन में किया जाएगा। इसके बाद शाम 4:00 बजे कथा प्रवचन, गायत्री दीप शाम 5:00 बजे व विशिष्ट उद्धबोधन संदेश डॉ चिन्मय पंड्या के द्वारा दिया जाएगा। सोमवार 2 अक्टूबर को यज्ञ पूर्णाहूति एवं टोली विदाई के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।