वाहन स्टीकर का विमोचन कर प्रचार प्रसार के लिए किया रवाना
लक्ष्मणगढ़ 25 सितंबर। सामाजिक, सांस्कृतिक व सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने वाली लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने यहां रामलीला मैदान में 16 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली गोवत्स परम् पूज्य राधाकृष्ण जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ के दौरान व्यवस्था में सहयोग करने,कलश यात्रा, शोभा यात्रा व प्रभातफेरी में सहयोग करने तथा सक्रिय व सकारात्मक भूमिका निभाने की घोषणा की है।
यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मंत्री पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सोमवार को यहां राकसिया कोठी में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के साथ हुई मीटिंग में इस आशय की घोषणा की । इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ के वाहर स्टीकर का विमोचन कर प्रचार प्रसार के लिए वाहन रवाना किए ।
आयोजित मीटिंग में ट्रस्ट के संरक्षक सुभाष चंद्र जोशी, दीनदयाल जोशी, प्रकाश पासोरिया, प्रभारी राजेन्द्र माटोलिया, अमित सोनी,कमल कुमावत, रामपाल कुमावत, सुरेन्द्र मंडार, मनोज नाहरिया, हिमांशु मुरारका,
महेंद्र घासोलिया,लोकित दहिया, रोहित दहिया, बाबूलाल जोशी, रमेश छिंछासवाला, नासिर तगाला, आयोजित समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल सैनी, महेंद्र चुनवाल, झाबरमल सिंगोदिया, बाबूलाल सैनी, लोक अभियोजक एडवोकेट सत्यनारायण सैनी,श्रीराम भभैवा, महावीर जाजम, भागीरथ गौड़ आदि मौजूद थे।