
लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर भादवा मास की देवझुलनी एकादशी पर मंदिरो मे हुए धार्मिक आयोजन। एक साथ 13 रेवाड़ियों के ग्रामीणों ने किए दर्शन। रियाँबड़ी के चारभुजानाथ मन्दिर से श्री गणेश जी महाराज सहित चारभुजानाथ महाराज की शोभायात्रा प्रारम्भ होकर कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए मेला मैदान स्थित रेवाड़ी स्थल तक पहुंची इस दौरान ग्रामीणों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

जैसे मानो स्वर्ग से देवी देवताएं धरती पर पधारे पूरा वातावरण धर्ममय हो गया। रेवाड़ी स्थल पर महिलाओ पुरुषो ने भजन कीर्तन करते हुए दर्शन कर चारभुजानाथ को मावा मिष्ठान फल का भोग लगाकर पूजा अर्चना की।तत्पश्चात सामूहिक महाआरती कर उपस्थित लोगो को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मेले को लेकर एक कहावत प्रचलित है बा डूंगरी बो माता को थान शेर सिंह मेहला नहीं भड़वे नहीं भगवान ठाकुरों की याद में भर जाने वाले त्रिदिवसीय मेले के दूसरे दिन मेले में महिला पुरुष व बच्चों ने झूले चाट पकौड़ी मिठाई जलेबी का लुफ्त उठाया।

कैलाश माली चाट विक्रेता ने जानकारी देते हुए बताया रात्रि को बारिस होने से चाट पकोड़े की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान पादू कला थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह सहित पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहा इस दौरान सरपंच गिरधारी लाल सैनी, उपसरपंच सत्यनारायण वैष्णव,सैनी,माणक चंद पाराशर, सुरेश झंवर, पुखराज सोनी, जुगल मणिहार, लालचंद सोनी, रामप्रसाद सोनी,वासुदेव सोनी,दीनदयाल सोनी, मिठालाल सोनी,करण सोनी ,प्रदीप बोहरा, रामरूप लखारा, वैभव,विजय झवर कन्हैया लाल,रुपाली, रिंकूओझा, नेहा ओझा, लक्षिता, करुणा सहित महिला पुरुष मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







