रूण फखरूद्दीन खोखर
चातुर्मास के अंतिम दिन उमड़ा जनसैलाब
रूण-निकटवर्ती गांव नोखा चांदावता में पिछले तीन माह से दाता गुलाब दास महाराज आश्रम में त्यागी संत रामप्रकाश महाराज के सान्निध्य में चल रहे चातुर्मास की पूर्णाहुति के दिन अनेक संत महात्माओं ने भाग लिया।
जिसमे रेण पीठाधीश्वर आचार्य सज्जन राम महाराज, उत्तराधिकारी बस्ती राम महाराज, महंत अमृत दास, सती माता सोहनी बाई महाराज, श्रवण राम महाराज लांबा, महंत लक्ष्मण दास महाराज, संत मांगीलाल महाराज, तुकाराम महाराज ,रामवललभ महाराज सहित अनेक संत साध्वियों ने भाग लिया। वही तीन महीनों से श्रीमद वाणी का मधुर आवाज में प्रवचन करने वाले सुखदेव महाराज का सभी संतों ने साधुवाद किया और ग्रामीणों भावभीनी विदाई दी। प्रवचन के अंतिम दिन नोखा चांदावतास शाहिद आसपास के गांव के हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।