[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नोखा चांदावता में कला संकाय के लिए रेन आचार्य पीठाधीश्वर को सौंपा ज्ञापन


रूण फखरूद्दीन खोखर

विज्ञान संकाय में बच्चों के लगातार घट रहे है नामांकन

रूण-निकटवर्ती गांव नोखा चांदावता में जहां एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं ला रही है वहीं आज भी कई ऐसे गांव है जहां कला संकाय में रुचि रखने वाले छात्र छात्राएं कला संकाय के अभाव में स्कूल छोड़ रहे है क्योंकि नोखा में कोई भी कला संकाय के लिए स्कूल नहीं है ऐसी ही कुछ समस्या नोखा के बच्चों के सामने आ रही है इसीलिए मंगलवार को रेण पीठाधीश्वर सज्जन राम महाराज के नोखा रामधाम में चल रहे चातुर्मास की पूर्णाहुति समारोह में भाग लेने पहुंचे।

जहां ग्रामीणों ने कला संकाय के लिए ज्ञापन दिया और लगातार बालिकाओं के पढ़ाई छोड़ने की समस्याओं से अवगत कराया क्योंकि कमजोर से कमजोर बच्चों को विज्ञान वर्ग में दाखिला लेना पड़ता है क्योंकि सरकारी स्कूलों में अधिकांश गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चे पढ़ते है उनके लिए विज्ञान वर्ग में आगे की पढ़ाई का रास्ता आसान नहीं है ग्रामीणों की सरकार से यही मांग है कि आचार संहिता लगने से पहले नोखा चांदावता में विज्ञान वर्ग के साथ कला संकाय खोल कर शिक्षा को आगे बढ़ाने का श्रम करे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]