मेड़ता विधानसभा आम चुनाव के तहत स्वीप के अंतर्गत आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने के मतदाता रेली का आयोजन किया गया ।

मेड़ता सिटी : मेड़ता विधानसभा आम चुनाव के तहत स्वीप के अंतर्गत आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने के मतदाता रेली का आयोजन किया गया । रेली मेड़ता उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी के निर्देशानुसार मेड़ता मुख्य ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में मंगलवार को मेड़ता ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।

रेली को मेड़ता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद परतानी ने हरी झंडी दिखा कर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया । । रेली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुवे चारभुजा चौक , गांधी चौक , बस स्टेंड , सिविल लाइन होते हुवे महिला एवं बाल विकास कार्यालय पहुंची । इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ परताणी ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर से सभी नागरिकों को मतदान करना जरूरी है ।

मतदान आमजन नागरिक का हक है मतदान उपयोग करना चाहिए और अपने आस पास के नागरिकों को भी मतदान करेने के लिए जागरूक करना चाहिए । इसके इसी को लेकर ब्लॉक कार्यालय मेड़ता से मतदाता जागरूकता रेली निकाली गई । रेली में प्रसविकाए , आशा सहयोगनी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता ने रेली के माध्यम से हर आमजन के साथ महिलाओ को भी मतदान करेंने के लिए प्रेरित किया ।

इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद फारुख , मेड़ता ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर कोमल पुरोहित , महिला पर्यवेक्षक रहमत बानो , महेन्द्र टेलर , सुमित नागर , इरफान अंसारी , फरीद , इब्राहिम , सुमित्रा आदि मौजूद थे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer